लेखनी कहानी -22-Dec-2023
शीर्षक - मिस्ड कॉल सुबह-सुबह का वक्त है रागिनी अपने बिस्तर पर करवटें ले रही है और सुबह की रोशनी की नजरे को देखने के लिए अपने कमरे का पर्दा हटाती है और देखी है सूरज लालिमा लिए हुए सामने उग रहा है वह उसे नजारे को देखती हुई किचन की ओर बढ़ जाती है और किचन से एक कॉफी बनाकर अपने लिए ले आती है कॉफी का सिप लेते हुए। और कॉफी को खत्म करने के बाद वह फ्रेश होने के लिए बाथरूम की ओर चली जाती है जैसे ही वह अपने कपड़े उतार कर नहाने के लिए शुरू करना चाहती है अभी मोबाइल फोन पर रिंग बजने लगती है और बिना नहीं शरीर पर तौलिया लपेटकर बाहर आ जाती है और जब तक वह मोबाइल के पास पहुंचती है तब तक रिंगटोन मिस्ड कॉल में बदल जाती है रागिनी मोबाइल का नंबर देखती है तो वह अनजान नंबर था। मिस्ड कॉल के बारे में सोचते हुए बाथरूम में चली जाती है। अब रागनी गाना बनाते हुए बाथरूम में बैठकर नहाने लगती है और नहाते नहाते शावर के साथ खेल करती हुई मस्ती से नहाने का आनंद लेती है तभी फिर उसके मोबाइल पर घंटी बजती है अब रागिनी नहाने में मस्त थी । और वह घंटी सुनकर भी अनसुनी करती है और नहाने के बाद रागनी जल्दी से तैयार होकर अपने ऑफिस के लिए निकल जाती है। और रागिनी बस स्टॉप पर खड़ी होती है तभी फिर मोबाइल पर रिंग बजती है और मिस्ड कॉल बन जाती है। क्योंकि शोर गुल में बस स्टॉप पर मोबाइल की रिंग सुनाई नहीं देती है। आज रागनी ऑफिस में काम ज्यादा होने की वजह से मोबाइल को साइलेंट पर रख देती है और अपने काम में व्यस्त हो जाती है जब शाम को रागनी घर जाने के लिए निकलती है तब ऑफिस से निकलते वक्त अपनी घर जाने के रास्ते में मोबाइल पर देखती है तो सुबह से अब तक उसके पास 15 मिस्ड कॉल थी। मिस्ड कॉल को कॉल करती है तब उधर से आवाज आती है रागिनी में सारिका बोल रही हां सारिका बोलो सुबह से तुम्हारी मिस कॉल आ रही है हम दोनों में बात ही नहीं हो पायी। रागिनी हां सच कह रही हो सारिका कभी तुम व्यस्त कभी मैं व्यस्त रहीं। और रागिनी और सारिका दोनों बातों में व्यस्त हो जाती हैं। मिस्ड कॉल भी शायद हम सभी के लिए एक वैचेनी या संदेह करती हैं। बस हम सभी को अपने मोबाइल पर मिस्ड कॉल का सच ही हमारी सोच का सहयोग करती हैं। रागिनी घर पहुंच कर अपने खाना खाने के बाद रागिनी सोने की कोशिश करती हैं और फिर मोबाइल पर रिंगटोन बजती है रागिनी रिंगटोन बजाते हुए देखकर आंखें बंद करके सो जाती है और मिस्ड कॉल फिर बन जाती है।
नीरज अग्रवाल चंदौसी उ.प्र
HARSHADA GOSAVI
06-Jan-2024 09:34 AM
👍👍👌👌👌👌
Reply
Khushbu
27-Dec-2023 02:49 PM
V nice
Reply
Varsha_Upadhyay
23-Dec-2023 01:35 PM
Nice
Reply